बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिल्म ‘बेताब अगेन’ से अपने बेटे करण देओल को लॉन्च करने जा रहे है। अपने बेटे के करियर को लेकर सनी बहुत गंभीर है, इस फिल्म को लेकर वह काफी लंबे समय से एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे। सनी देओल ने खुद 1983 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद अब वह 30 साल बाद फिल्म का सीक्वल ‘बेताब अगेन’ से अपने बेटे को लॉन्च करने जा रहे है।

सूत्रों की माने तो सनी चाहते है कि इस फिल्म में उनके बेटे के साथ सैफ अली खान व अमृता सिंह की बेटी सारा अहम किरदार निभाए। अगर सब कुछ ठीक रहा तो करण देओल व सारा खान ऑनस्क्रीन एक साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। हालांकि इस बारे में अमृता सिंह को जब फोन किया गया था तब उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया क्योंकि उनकी बेटी धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने जा रही है। अगर आगे अमृता सिंह इस फिल्म के लिए मान जाती है तो करण देओल व सारा खान की जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखना काफी दिलचस्प होगा।