इंटरनेट सेनसेशन बेबी डॉल यानी सनी लियोन ने इन दिनों सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। हाल ही में सनी लियोन ने PETA के प्रमोशन के लिए एक फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की खास बात है ये है, कि इसमें वो अपने पति डेनियल वेबर के साथ न्यूड नजर आ रही हैं। ये फोटोशूट “एनिमल फ्री फैशन कैंपेन” के लिए कराया गया है। ये कैंपेन फैशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानवरों की खाल के खिलाफ है।
सनी और डेनियल न्यूड नजर आ रहे हैं
आपको बता दें कि पॉर्न इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद सनी ने पहली बार ऐसा फोटोशूट करवाया है। तस्वीर की बात करें तो इसमें सनी लियोनी और उनके पति डेनियल न्यूड नजर आ रहे हैं। डेनियल का पूरा शरीर टैटू से ढका है। सनी ने फोटो के जरिए संदेश दिया है, “अपनी त्वचा के साथ कंफर्टेबल महसूस करो और जानवरों को उनकी स्किन के साथ सुरक्षित रहने दो”।
Stunning beauty @SunnyLeone and her husband @DanielWeber99 in new PETA campaign promote animal-free fashion. https://t.co/egUvr9xaHF
Thanks @subisamuel for this beautiful shot.
Thanks @hitendra1480 for styling & #TomasMoucka for hair & make-up. pic.twitter.com/polWc6EGQB— PETA India (@PetaIndia) November 28, 2017
सनी और उनके पति 2016 से पेटा के लिए काम कर रहे हैं। सनी का कहना है कि, “हमें जानवरों के लिए आवाज उठानी चाहिए। हमें ये समझना चाहिए कि वो क्या चाहते हैं। हम उनके बिना कुछ नहीं हैं”। तो वहीं उनके पति वेबर का कहना है कि, “हमें जानवरों का सम्मान करना चाहिए”। सनी ने लोगों को वेजिटेरियन होने का संदेश दिया। आपकों बता दें कि लोमड़ी, खरगोश और गाय की खाल से चमड़ा बनाकर मार्केट में उसकी जैकेट और दूसरे सामान बेचे जाते हैं। सनी और उनके पति ने इसी के खिलाफ एक कैंपेन शुरु किया है।