बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियॉन इन दिनों काफी चर्चा में है, पहले लिफ्ट में फसने से उनके साथ सनी के कई फैन्स भी परेशान हो गए थे. अब सनी लियॉन ने अपने फैन्स को एक नए कवर पेज पर आकर एक तोहफा दिया है. मैंडेट मैगज़ीन कवर पेज में सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ एक हॉट पोज़ देती नज़र आ रही है.
इस कवर शूट के बाद जब सनी लियॉन डेनियल के साथ इस मैगज़ीन कवर लांच पर जा रही थी तभी अचानक लिफ्ट बंद हो गई और वह फंस गई. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें बाहर निकल लिया था. वैसे इस हादसे के अलावा जब कवर लांच हुआ तो सभी सनी और डेनियल के इस हॉट पोज़ को देख सभ हैरान हो गए और पसंद भी आया.