मुम्बई में हुए लैक्मे फैशन वीक समर रिसॉर्ट 2016 का आयोजन हुआ। इस मौके पर हेलेन, सनी लियोन, भारती, उर्वशी रौतेला, लक्ष्मी नारायण मौजूद रही। साथ ही मॉडल्स ने भी डिजाइनर सरोज जालान सहित अन्य डिजाइनर्स के कपड़ों के कलेक्शन का प्रदर्शन किया। सभी मॉ़डल्स व सेलेब्स ने रैम्प वॉक कर अपना जलवा बिखेरा।










