पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनी सनी लियोन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल अब सनी ने फैमिली प्लानिंग का मन बना लिया है। सनी लियोन ने फैसला लिया है कि वो जल्द ही मां बनेंगी।
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो ‘सनी लियोन’ और उनके पति ‘डेनियल वेब’र मां-बाप का सुख प्राप्त करने की सोच रहे लेकिन वे दोनों बेबी के लिए प्लान करने का उचित समय का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सनी लियोन कि मदर इन लॉ भी चाहती हैं कि सनी जल्द से जल्द मां बनें।
खैर अगर सब कुछ सही रहा तो सनी जल्द ही शायद अपने फैंस को गुड न्यूज दें।