फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में अपना करियर बनाने वाली सनी लियोनी जल्द ही फिल्म ‘मस्तीजादे’ में एक अलग अंदाज में नज़र आएंगी। साथ ही सनी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘बिग-बॉस-9’ रियेलिटी शो में जाने की इच्छुक है। सनी भारत आने के बाद ‘बिग-बॉस’ में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आई थी। इसी शो से सनी लियोनी ने सुर्खियों बटोरी थी।
‘बिग बॉस’ में आने के बाद ही सनी लियोनी को भट्ट कैंप की फिल्म ‘जिस्म 2’ का ऑफर आया था और इसी फिल्म से सनी लियोनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत भी की थी। साथ ही सनी लियोन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी आगामी फिल्म की प्रमोशन ‘बिग-बॉस-9’ में कर पाएंगी। ‘मस्तीजादे’ एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ अभिनेता तुषार कपूर अहम भूमिका में है। फिल्म 29 जनवरी 2016 को रिलीज़ होगी।