सनी लियोन हालांकि भारतीय मूल की है लेकिन विदेश में पलने बढ़ने के कारण भारत की होली को खुद एक्सपीरियंस करने का मौका बचपन में उन्हें नहीं मिला था। वैसे उनके माता पिता घर पर हर त्योहार और पूजा अपने तरीके से सम्पन्न करते थे, हर भारतीय त्योहारों पर बच्चों को मंदिर में भी ले जाते थे, होली दिवाली पर घर में स्वीट्स भी बना कर बाँटते थे लेकिन सनी को असल तरीके से भारत में मनाये जाने वाले त्योहार तब देखने और महसूस करने को मिला जब वे अपने पति के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई। यहां आने के बाद सनी को होली त्यौहार अपने संपूर्ण स्वरूप में देखने समझने का अवसर मिला, जिसे लेकर ना जाने वे कब से उत्सुक थी। मुम्बई वासी बनने के बाद से ही सनी ने होली खेलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। फिल्म इंडस्ट्री की धूमधड़ाके वाली होली में सनी ज्यादातर सफेद गाउन या सफेद घाघरा चोली पहनकर शामिल होती है और तब तक होली खेलती है जब तक उनके पोशाक का रंग पूरी तरह बदल ना जाता। सुबह सवेरे उठकर सब से पहले अपने पति और बच्चों को वे गुलाल लागकर हैप्पी होली का नारा लगतीं है। उन्होंने दिल्ली की होली के बारे में भी बहुत सुन रखा था, लिहाजा एक बार प्रोग्राम बनाकर वे अपने पति और बच्चों के साथ दिल्ली की होली भी मना के आ गई। सनी ने मथुरा की होली के बारे में भी खूब सुन रखा था, उनकी इच्छा थी कि एक बार भारत में सबसे पॉपुलर मथुरा की होली वे खेल लें। लेकिन उन्हें झिझक इस बात की थी कि वहां के लोकल्स उन्हें किस तरह अपने यहां के होली में स्वीकार करेंगे।आखिर एक दिन उन्होंने मन बना लिया मथुरा जाकर वहां की होली खुद एक्सपेरिअन्स करने की और वे वहां होली के दिन पहुँच गयी। सनी को अपने बीच पाकर वहां के लोगों ने उनका स्वागत भी किया और उनके साथ धूम धाम से होली भी खेली। सनी जब लौटी तो उनके मन में मथुरा की होली का रंग कुछ ऐसे चढ़ा जो आज तक ना उतरा। होली के नए नए स्वरूपों को सनी ने नमन किया।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.