सनी लियोन अपनी ज़िन्दगी में कई सारे बदलाव करती नज़र आती है, और उसमे वह बुलंदियां भी हासिल करती है, साथ ही ज़िन्दगी को हसी – ख़ुशी गुज़ार लेती है, मगर आपको शायद ये जान कर हैरानी होगी की सनी अब एक्ट्रेस से एक एंटरप्रेन्योर बन चुकी है, और 4 दिन पहले ही अपनी खुद की ब्रांड ‘स्टारस्टक’ लॉन्च कर चुकी है, जिसकी डिमांड इतनी बढ़ चुकी है की अब प्रोडक्ट आउट ऑफ़ स्टॉक हो चुका है। जिसके चलते सनी लियोन ने एक और नए कदम उठाया, और जल्द ही वो अपने नए मेक एप एप्लीकेशन को डिजिटल प्लेटफार्म पर लॉन्च करेगी, इतना ही नहीं वो अपने इस एप से सभी को मेक अप टुटोरिअल के साथ-साथ इस एप्लीकेशन पर आपको रियल फेस टाइम गाइड भी करेगी।
सनी का कहना कि मेरे दिमाग मैं ये सभी बाते बहुत टाइम से चल रही थी, और मे खुद भी मेक अप खरीदते समय बहुत कंफ्यूज होती हूं, कौन सा लिपस्टिक शेड और कौन सा ऑय लाइनर मेरे फेस पर सूट करेगा जो कि हम लड़कियों के लिए दिक्कत वाली बात होती है। मगर ये एप्लीकेशन लड़कियों के मेक अप से जुड़ी हर परेशानी का हल होगा। एप्लीकेशन के साथ साथ सनी खुद भी जल्द ही उनकी अपकमिंग साउथ इंडियन फिल्म और उनकी खुद की बायोपिक की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाली है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.