बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का जैसे चलन सा बन गया है। ‘नीरजा’,‘एयरलिफ्ट ‘ ‘सरबजीत‘, ‘अज़हर ‘ जैसी बायोपिक फिल्मों के बाद अब सनी लियोन की बायोपिक बनने वाली है। इस फिल्म के निर्देशक ‘तेरे बिन लादेन’ फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मा होंगे। फिल्म में सनी की डेनियल वेबर के साथ लव स्टोरी, एडल्ट स्टार से लेकर उनकी बॉलीवुड की जर्नी तक का सफर दिखाया जाएगा। सूत्रों की माने तो सनी लियोन खुद अपनी बायोपिक में खुद का रोल अदा करती नजर आएंगी, यह सनी की जिंदगी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले सनी पर ‘मोस्टली सनी पार्टली क्लोउडी’ एक डॉक्यूमेंट्री बनी जिसे कनाडियन फोटो जर्नलिस्ट दिलीप मेहता ने बनाया था। साथ ही सनी के पति डेनियल भी इस फिल्म में खुद का ही किरदार निभाते नजर आएंगे।
अपनी बायोपिक में नज़र आएंगी सनी लियोन
1 min
