सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की आज यानि 11 फरवरी को चेन्नई में शादी होने जा रही हैं। शादी का जश्न जोरों-शोरों से चल रहा है। सुपरस्टार रजनीकांत बेटी सौंदर्या की शादी से काफी खुश हैं और उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए अपने सॉन्ग ‘Oruvan Oruvan Mudhalali’ पर जमकर डांस किया। बता दें कि यह गाना रजनीकांत की मशहूर फिल्म Muthu का है।
रजनीकांत सेलिब्रेशन के मूड में हैं क्योंकि उनकी बेटी का घर दोबारा बसने जा रहा है। आपको बता दें कि यह सौंदर्या की दूसरी शादी है। सौंदर्या बिजनेसमैन विशगन वंगामुड़ी से शादी कर रहीं हैं। यह विशगन की भी दूसरी शादी है। विशगन बिजनेसमैन होने के साथ ही एक्टर भी हैं। साल 2018 में तमिल फिल्म ‘वंजागर उलागम’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
शादी के सेलिब्रेशन में कल दोंनो परिवारों ने प्री-वेडिंग बैश एन्जॉय किया। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सौंदर्या ने एक भावुक फोटो इंटरनेट पर शेयर की और कैप्शन देते हुए लिखा, ‘3 सबसे अहम पुरुष मेरी जिंदगी के, – मेरे प्रिय पिता…..मेरा एंजल बेटा……और अब मेरा विशगन।
Blessed & grateful beyond words !!!! The three most important men in my life … my darling father … my angel son … and now you my Vishagan ❤️❤️❤️🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/v7Ra32oiYe
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 10, 2019
सौंदर्या रजनीकांत और विशगन वंगामुड़ी 11 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। शादी होटल द लीला पैलेस चेन्नई से होगी जिसके बाद 12 फरवरी को शानदार रिसेप्शन पार्टी है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.