बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सिल्वर स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि होमी अदजानिया एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें आलिया और सुशांत की जोड़ी नजर आएगी। होमी ने अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण को लेकर ‘फाइंडिग फैनी’ बनाई थी।
चर्चा है कि होमी की यह फिल्म एक एपिक लव स्टोरी होगी। आलिया भट्ट और सुशांत दोनों ही फिलहाल अपने करियर में काफी बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। आलिया ने जहां अब तक तीन हिट फिल्में दी हैं वहीं सुशांत भी अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। लिहाजा इन दोनों को पर्दे पर साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।