अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप की खबर सबको पता है। इतना ही नहीं, लोगों को यह भी पता है की अंकिता से अलग होने के बाद सुशांत कृति सेनन को डेट कर रहे है। लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है। पिछले एक साल से कृति सेनन को डेट करने वाले सुशांत को अचानक अंकिता लोखंडे के साथ देखा गया। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को एक साथ एक कॉफ़ी हाउस में हैंगआउट करते देखा गया जिसके बाद यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है। की कहीं अंकिता फिर से सुशांत सिंह की जिंदगी में दस्तक तो नहीं दे रही है। वही सूत्रों की माने तो अंकिता पिछले कुछ समय से सुशांत के साथ चैट में है। उनकी आपस में फ़ोन पर भी बातचीत हो रही है। फिलहाल अब देखना यह है की उनके बीच क्या खिचड़ी पक रही है लेकिन एक बात तो तय है कि इस खबर से कृति को झटका जरुर लगेगा।
OMG!! अंकिता के साथ फिर नजर आये सुशांत
1 min
