3D एनिमेशन फिल्म मोटू पतलू किंग्स ऑफ किंग्स का ट्रेलर आज मुंबई के जूहू स्थित पीवीआर में लॉन्च किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, डायरेक्टर केतन मेहता वायकॉम मोशन पिक्चर्स के सीओओ, अजीत अंधारे, सीईओ, सुधांशु वत्स, एक्जुक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट नीना जयपुरिया मोटू पतलू के डायरेक्टर सुहास डी कदाव, मायापुरी लोटपोट के श्री पीके बजाज, अमन बजाज मौजूद रहे।
लॉन्च के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि जिस तरह एम एस धोनी केे हमारे देश में प्रशंसक है उसी तरह मोटू पतलू का क्रेज भी भारत के बच्चों में है। सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि मैं मोटू पतलू का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं बचपन में लोटपोट कॉमिक में इसेे खूब पढ़ता था और इसके लिए मुझे पिटाई भी पढ़ती थी। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि पहली बार इनकी फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आएगी और उस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का मैं हिस्सा हूं।
वही मोटू पतलू ने अपने बिग स्क्रीन डेब्यू के बारे में कहा, कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम बड़े पर्दे पर नजर आनेवाले हैं। जिस तरह स्मॉल स्क्रीन पर हमने बच्चों को मनोरंजन किया है उसी तरह हम बड़े पर्दे पर भी उनको एंटरटेन करेंगे।
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, कॉसमॉस एंटरटेनमेंट और माया डिजिटल स्टूडियो के बैनर तले बनी 3D एनिमेशन फिल्म ‘मोटू पतलू किंग्स ऑफ किंग्स’ को केतन मेहता, दीपा साही, और अनीश मेहता ने प्रोड्यूस किया व सुहास डी कदाव फिल्म के निर्देशक है, फिल्म 14 अक्टूबर 2016 को रिलीज होगी।

























