सुशांत सिंह राजपूत इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन के लिए हर टीवी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। हाल ही में वह स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो डांस प्लस सीजन 2 के सेट पर पहुंचे जहां उन्होंने वही सुशांत ने स्टेज पर आने की खुशी जताई और सेट पर क्रिकेट खेला , जिसमे सबसे खास बात थी धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर सिक्सर। वही इसमें प्रतिभागी तन्य ने सुशांत के सामने दिखाए अपने मूव्स और हर बार की तरह इस बार भी तन्य ने अपने कंटेम्परेरी डांस से सबका दिल जीत लिया इतना ही नही सुशांत ने सुपर जज रेमो व कैप्टन शक्ति मोहन, धर्मेश येलाण्डे और शो के होस्ट के साथ जमकर मस्ती की।












