बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छिछोरे’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के लुक की तस्वीर सेट से लीक हो गई है। आप खुद देखिए, इन तस्वीरों में सुशांत यंग और ओल्ड दो लुक्स में नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/ButHaxXgiJD/
सुशांत सिंह राजपूत पिछले दिनों फिल्म छिछोरे के लिए गोरेगांव में शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुशांत के दो लुक्स की तस्वीर कैप्चर हुई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत दो किरदारों में नजर आ रहे हैं। दोनों लुक एक दूसरे से अलग हैं। पहली तस्वीर में क्लीन शेव और दूसरे में हैवी बियर्ड के साथ मेकअप किया गया है।
https://www.instagram.com/p/Bu3NulJAFzz/
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे में हुई थी। फिल्म के बारे में सुशांत ने बताया था कि यह दो जेनरेशन के बीच की है। इसमें सुशांत और श्रद्धा एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा नजर आने वाले हैं। फिल्म छिछोरे को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ये 30 अगस्त को रिलीज़ हो सकती है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.