सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी को लिखा ओपन लेटर
14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हैरत में डाल दिया था। तब शायद ही किसो को पता होगा कि मामला कहां तक जाने वाला है। सोशल मीडिया में शुरुआत से ही इस मामले को नेपोटिज़्म से जोड़कर देखा जा रहा था। लेकिन मौत के डेढ़ महीने के बाद अचानक ही जांच का रुख सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर जा टिकी है। दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं आज इस मामले में सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने पीएम मोदी को ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
क्या कहा गया है ट्वीट मेंं
अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम मोदी को ट्वीट कर एक ओपन लेटर लिखा है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं।’ वहीं इसके अलावा श्वेता ने ओपन लेटर में लिखा – ‘सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। जब मेरा भाई बॉलीवुड में आया था, उसका कोई गॉडफादर नहीं था। मेरा आपसे अनुरोध है कि तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की अपेक्षा है।’
I am sister of Sushant Singh Rajput and I request an urgent scan of the whole case. We believe in India’s judicial system & expect justice at any cost. @narendramodi @PMOIndia #JusticeForSushant #SatyamevaJayate pic.twitter.com/dcDP6JQV8N
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 1, 2020
पहली बार उद्धव ठाकरे का भी आया बयान
आपको बता दें कि ये मामला अब काफी हाई प्रोफाइल होता जा रहा है। साथ ही अब इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है। सुशांत सुसाइड केस में जो कुछ भी बिहार और मुंबई पुलिस के बीच चल रहा है उसे लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पहली बार बयान भी आया है। जिसमें उन्होंने कहा – कोरोना संकट में मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस कोरोना योद्धा बनकर देश के लिए कुर्बान हो रही है और ये लोग ऐसी नीचता पर उतारू हैं। जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।
कंगना ने कसा तंज
वहीं उद्धव ठाकरे के इस बयान पर कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने आज सुबह किए गए एक ट्वीट में लिखा – ‘दुनिया का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कह रहा है कि मुझ सबूत दो, तो अब ये जनता पर है कि वो उन्हें सबूत दें, लेकिन मुंबई पुलिस क्राइम साइट को सील तक नहीं कर सकी, और ना ही उसने वहां से बालों के रेशे या फिंगर प्रिंट्स जांच के लिए इकट्ठा किए, लेकिन मूवी माफियाओं के बेस्ट सीएम हमसे सबूत चाहते हैं।’
World’s best CM is saying give me proof,so its now up to the public now to give him proofs but @MumbaiPolice didnt even seal the crime site no hair strands or finger prints can be acquired but Movie mafia’s best CM wants us to give him proof 👏👏 https://t.co/LXY5xcKLVl
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 1, 2020
और पढ़ेंः रिश्तों में मनमुटाव के बीच राजीव सेन ने शेयर की पत्नी चारू असोपा के साथ फोटो