स्वरा भास्कर इन दिनों बहुत परेशान हैं क्योंकि फिल्म ‘निल बटा सन्नाटा’ के सेट पर उसे हर कोई मसाज वाली कह कर चिड़ाता है । दरअसल इस फिल्म में स्वरा भासकर की कोआर्टिस्ट रत्ना पाठक शाह हैं और स्वरा, रत्ना की बहुत बड़ी फैन है। वो उन्हें खुश रखने के लिये अक्सर उनके सिर में मसाज करती रहती है । बस इसी बात को लेकर हर कोई स्वरा को मसाज वाली कहते हुये चिड़ा जाता है ।

इस फिल्म के नाम का इस्तेमाल ज्यादातर नार्थ में उदाहरण के तौर पर किया जाता है। कलर येलो प्रोडक्शन तथा इरोज इंटरनेशनल द्धारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अश्विनी अय्यर तिवारी । जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने वाला है।