राज्यसभा में अभिनेत्री जया बच्चन द्वारा दिया गया भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है, हर कोई अपनी राय पेश कर रहा है।अब भला कंगना ऐसे में कैसे चुप रह सकती हैं।कंगना ने एक के बाद एक ट्वीट कर जया बच्चन की खूब आलोचना की।उनके द्वारा किये गए प्रहार पर अब स्वर भास्कर भी भड़क गई हैं।स्वर भास्कर भी खुद को सोशल मीडिया से दूर नही रख पातीं।कंगना की ही तरह स्वर भी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं।
कंगना रणौत ने जया बच्चन के भाषण के बाद अपने ट्वीट में लिखा, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिजम सिखाया, थाली देश भक्ति नारी प्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी, आपकी नहीं।’
कंगना रणौत के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर भड़क गई हैं। उन्होंने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘बीमारू कंगना, शर्मनाक टिप्पणी! कृपया बस करो। अपने जहन की गंदगी खुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें खुशी-खुशी सुनूंगी और यह कीचड़ कुश्ती लडूंगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज्जत भारतीय संस्कृति का पहला सबक है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो।’
Sickening Kangana. Shameful comment! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूँगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूँगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो। https://t.co/RC8WUilBbD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
अब भला ये एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला न जाने कब तक चलेगा लेकिन जो भी है हर कोई अपनी बात को सामने रख रहा है।हर रोज़ कोई न कोई सेलेब्रिटी अपने किसी बयान के चलते सुर्खियों में बना ही रहता है।