बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों क्रिकेट खेलने की ट्रेनिंग ले रहीं हैं। वो यह ट्रेनिंग इसलिए कर रहीं हैं क्योंकि वो जल्द ही एक बायोपिक में नज़र आने वाली हैं। यह बायोपिक इंडियन क्रिकेटर मिताली राज पर बनने जा रही है।
फिल्म का नाम Shabaash Mithu है। इस फिल्म को राहुल ढोलकिया डायरेक्ट करेंगे और इसके प्रोडूसर Viacom 18 Studios है।
फिल्म की जानकारी देते हुए तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो ब्लू कलर की टीशर्ट में हाथों में बैट पकड़े प्रैक्टिस करते नज़र आ रहीं हैं। इसके साथ ही तापसी ने कैप्शन भी लिखा है।
And romance with the bat n the ball has begun….
long way to go but a good start is half job done 🙂
This is going to be another milestone of sorts….
For our captain cool @M_Raj03 and all her #WomenInBlue 🏏 🇮🇳 #ShabaashMithu @rahuldholakia @AndhareAjit @Viacom18Studios pic.twitter.com/8ZK5yNfGZK— taapsee pannu (@taapsee) January 27, 2021
उन्होंने लिखा है कि “अब बैट और बॉल के साथ रोमांस शुरू। लंबा रास्ता तय करना है लेकिन एक अच्छी शुरुआत यह है की आधा काम हो गया है।यह एक और मील का पत्थर साबित होने वाला है।”
इससे पहले तापसी ने फिल्म “रश्मी रॉकेट” की शूटिंग कम्पलीट की है। इस फिल्म में तापसी के साथ अपारशक्ति खुराना भी नज़र आएंगे लेकिन फिल्म की रिलीज़ डेट अबतक सामने नहीं आई है।
बात करें मिताली राज की तो उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार में हुआ था। उनके पिता दोराई राज हैं, जो भारतीय वायु सेना में एक एयरमैन (वारंट अधिकारी) थे, और माँ लीला राज हैं।
मिताली ने 10 साल की उम्र में खेल खेलना शुरू किया था। वह हैदराबाद, तेलंगाना में रहती है। उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ अपने स्कूल के दिनों में क्रिकेट कोचिंग शुरू की थी।