मुंबई में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग-6 की प्रैस-कॉन्फ्रैंस का आयोजन हुआ। इस मौके पर बॉबी देओल, रितेश देशमुख, तापसी पन्नू, सोहेल खान सोनू सूद, दिनेश लाल यादव सहित अन्य बॉलीवुड सितारें मौजूद थे। हाल ही में वीनस ग्राउंड में ‘मुंबई हीरोज’ सीसीएल टीम प्रैक्टिस करती नज़र आए थे। बॉबी देओल, रितेश देशमुख, शब्बीर अहलूवालिया, समीर कोचर, कबीर सदानंद , वत्सल सेठ, जय भानुशाली, इंद्रानील , साकिबसलीम सहित कई सेलेब्स अपने अगले मैच के लिए प्रैक्टिस करते दिखे थे। सभी ने प्रैक्टिस के दौरान बेरतरीन प्रदर्शन भी किया था।










