एक्टर तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) ने कुछ समय पहले ही फिल्म शाबाश मित्तू की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। साथ ही कड़ी ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म में तापसी का किरदार एक क्रिकेट खिलाड़ी का है।
महाराष्ट्र में कोरोना के केसेज बढ़ने की वजह से तापसी को खुले मैदान में ट्रेनिंग करनी पड़ रही है। उन्होंने इसके लिए कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उन्हें ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है।
साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है- “लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग….जब gym के जगह ओपन ग्राउंड में करना पड़े…नो एक्सक्यूज।“
फिल्मों की बात करे तो इस फिल्म के अलावा तापसी कई अन्य फिल्मों (जैसे- रश्मि रॉकेट, लुप लपेटा और अनुराज कश्यप की फिल्म दोबारा) में नजर आने वाली हैं। साथ ही ऐसी खबर आ रही है कि तापसी सानिया मिर्जा की बायोपिक में उनका किरदार निभा सकती है।
कुछ समय पहले तापसी(Taapsee Pannu) और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के घर IT Department की रेड पड़ी थी। इस दौरान दोनों फिल्म की शूटिंग में पूणे गए हुए थे।