बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की नवीनतम फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ झारखंड प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों में जारी है।
पिछले दिनों मोराबादी(राँची) बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में शोख चंचल बिंदास अदाकारा तापसी पन्नू ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की आरवीपीएस और मैंगो पीपुल मीडिया के बैनर तले बन रही।
तापसी पन्नू एक ऐसी महिला एथलीट का किरदार निभा रही हैं, जो बेहद गरीबी के बावजूद इंटरनेशनल लेवल की एथलीट बनती है
इस फिल्म के निर्देशक आकाश खुराना हैं, इस फिल्म के पूर्व आकाश खुराना 2018 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ का निर्देशन कर चुके हैं।
इस फिल्म में तापसी पन्नू गुजरात (कच्छ) की एक ऐसी महिला एथलीट का किरदार निभा रही हैं, जो बेहद गरीबी के बावजूद इंटरनेशनल लेवल की एथलीट बनती है।
इस फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में 24 दिसम्बर तक चलेगी।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग और खेल विभाग तथा संबंधित सरकारी स्तर से अनुमति ली जा चुकी है, रांची (झारखंड) के संजीव वर्मा इस फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं!
–काली दास पाण्डेय