सिंगापुर में शूटिंग करते समय तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को बहुत सारे फैंस मिले। पर सबसे ज्यादा मज़ा तब आया जब क्रूज़ में सभी कलाकारों को गरबा के संगीत पर नाचना था। शुरू में जब म्यूजिक लगा तब खाली शो के कलाकारों ने ही गरबा खेलना शुरू किया पर थोड़ी ही देर में संगीत सुन कर क्रूज़ में सफर कर रहे बाकी सैलानी भी आना शुरू हो गए। “बहुत मजा आया सभी को। न केवल भारतीय सैलानी पर चाइनीज, ऑस्ट्रेलियाई व अन्य बहुत सारे देशों के सैलानी भी हम सब के साथ हमारे स्टेप्स की नकल करके गरबा खेलने लगे। गरबा तो जैसे इंटरनैशनल डांस हो गया था,” हँसते हुए पोपटलाल यानि कि श्याम पाठक ने बताया।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.