बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म भारत में अब एक तीसरी ऐक्ट्रेस की एंट्री हो गई हैं। जी हां, प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के बाद अब अभिनेत्री तब्बू सलमान की फिल्म ‘भारत’ की टीम में शामिल हो गईं हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने इंस्टाग्राम पर तब्बू की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी और तब्बू के फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जाहिर की।
Finally it’s happening , so excited to work with you 🙂 lots of love @tublb 🙂 @Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @priyankachopra @DishPatani @WhoSunilGrover pic.twitter.com/k1jNvRqglK
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 22, 2018
अली अब्बास ज़फर ने इंस्टाग्राम पर तब्बू की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार ये हो रहा है। आपके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।” आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और उनके बाद दिशा पटानी इस फिल्म का हिस्सा बनी हैं। खबर है कि अगले महीने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब में शुरू होगी। इस दौरान सलमान खान 15 दिनों तक गांव में रहकर बंटवारे के सीन की शूटिंग करेंगे।
फिलहाल सलमान खान फिलहाल अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म ईद पर 15 जून को रिलीज हो रही है। इसमें अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज़, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह जैसे कलाकार नजर आएंगे।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.