अभिनेता प्रतीक बब्बर ने पिछले दिनों अपनी बीती हुई ज़िन्दगी के उतार चढाव के बारे में खुलकर बात की थी और अब प्रतीक ने उनसे बाहर निकल कर अपने करियर और अपनी लाइफस्टाइल पर फोकस करने का फैसला लिया है।
बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां भी प्रतीक के इस फैसले में उनका साथ दे रही हैं और इन्हीं बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं अभिनेत्री तब्बू जिन्होंने प्रतीक को एक स्पेशल मैसेज भेजा।
हाल ही में एक न्यूज़ पेपर में प्रतीक के इंटरव्यू को देख तब्बू ने उन्हें मैसेज किया। उस मैसेज में लिखा था “गुड टू सी यू बैक, ऑल द बेस्ट”। हालांकि तब्बू सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती पर उनका यह मैसेज प्रतीक के लिए बहुत उत्साहजनक रहा।
इस बारे में प्रतीक बब्बर का कहना है कि “तब्बू मैम का मैसेज देख मैं बहुत ही अभिभूत हो गया, उनका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है, तब्बू मैम के इस मैसेज को देख मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया है और मैं इस बार किसी को भी निराश नहीं करूँगा।