ताहिर शाह शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर छाए रहे। ट्विटर पर अचानक ताहिर शाह ट्रैंड करने लगे। लोगों ने उन्हें सर्च करना शुरू कर दिया। ‘एंजल’ नाम को लोगों ने देखना शुरू कर दिया। शाम चार बजे तक इस विडियों को 44 हजार लोगों ने यूट्यूब देखा। 18 अगस्त को पाकिस्तान सिंध प्रांत में पैदा हुए ताहिर पाकिस्तान के रहने वाले हैं। 2013 ने आई-टू-आई नाम का एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो मे ताहिर खुद तो नहीं दिखे थे पर उनका किरदार किसी लंबी जुल्फों वाले व्यक्ति ने निभाया था।
सोशल मीडिया पर छा गए ताहिर शाह
1 min
