सैफ और करीना के बेटे तैमुर अली खान पटौदी दुनिया में आते ही स्टार बन गए है, जी हाँ कभी अपने नाम से तो कभी अपनी तस्वीरों से तैमुर तब से लेकर अब तक सुर्ख़ियों में बने हुए है, आपको बता दें की तैमुर की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी है। इस तस्वीर में उनके स्टार होने की झलक अभी से ही दिख रही है और हो भी क्यूँ न ये स्टारडम उन्हें सैफ और करीना से ही तो मिला है। आपको बता दें तैमूर की एक क्यूट सी तस्वीर वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि ये तस्वीर सैफ ने अपने वाट्स एप की डीपी में लगाया हुआ था, जिसके बाद ये तस्वीर वायरल हो गई की लक्मे फैशन वीक में जब करीना से ये तैमुर के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा था कि “मेरा बेटा दुनिया का सबसे गॉर्जियस लड़का है” हम भी करीना की इस बात से बिलकुल सहमत है। तैमुर के इस स्टाइल को देखर अब लगता है की शाहरुख़ के छोटे बेटे अबराम को कड़ी टक्कर देने के लिए अभी से तैयार है। आपको बता दें की तैमुर का जन्म 20 दिसम्बर को हुआ था।
बॉलीवुड के ‘छोटे नवाब’ कितने क्यूट है आप भी देखिये
1 min
