मुम्बई में ‘फिल्मफेयर पुरस्कार साउथ 2016’ का आयोजन हुआ। इस मौके पर तमन्ना भाटिया एक सुपर स्टाइलिश अवतार में नज़र आई साथ ही उनके साथ साउथ के सुपरस्टार रामचरन भी नजर आए। जीन लुइस सबजी द्वारा व्हाईट एंड ब्लू कलर के गाउन में तमन्ना भाटिया बेहद खुबसूरत नज़र आ रही थी। साथ ही यह खूबसूरत गाउन अनीषा जैन द्वारा डिजाइन किया गया था, हेयर स्टाईल माधुरी नखले, चांदनी मोहिंद्रा डावर द्वारा तमन्ना का मेकअप किया गया था।




