महाराष्ट्र के तनय मल्हारा स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस सीजन 2’ विनर बने। रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में तनय मल्हारा ने फाइनल में पहुंचे ग्रुप कंटेस्टेंट वाइल्ड रिपर्स क्रू, पीयूष भगत और सुशांत खत्री को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम कर लिया है।
किताब जीतने के बाद तनय ने कहा, ‘शो जीतना मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं. मुझे अंदाजा नहीं था कि इतने सारे लोगों का प्यार और सपोर्ट मिलेगा’. तनय ने अपनी जीत कैप्टन धर्मेश को डेडिकेट की और कहा कि शो के दौरान धर्मेश सर ने मुझे सबसे ज्यादा प्रोत्साहित किया. मैं अपनी जीत का श्रेय उन्हें देता हूं. मेरे लिए वह पल सबसे अहम था जब सभी जज ने मिलकर कहा कि 14 साल के इस लड़के में देश का अगला डांस आइकन बनने के सारे गुण हैं।
वही सुपर जज रेमो ने कहा, कि तनय देश का दूसरा डांसिंग आइकॉन है। मुझे खुशी है कि देश ने सही विजेता को चुना है। तनय अब तक मेरा फेवरिट कंटेस्टेंट रहा है। रेमो ने कहा कि अगर आप सिर्फ डांस करने के लिए पैदा हुए हैं, तो साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता। शो में खास मेहमान के रूप में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और हाल ही में ओलंपिक में मेडल जीतने रेसलर साक्षी मलिक भी मौजूद रही।









