तारा शर्मा ने क्रिसमस पर कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए धन जुटाया! क्रिसमस बस कुछ ही दिन दूर है, अभिनेत्री-उद्यमी तारा शर्मा ने कैंसर से पीड़ित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए सीक्रेट सांता बनी। तारा शर्मा को हाल ही में कुडेलस फाउंडेशन द्वारा संपर्क किया गया था, ‘नो सो सीक्रेट सांता’ अभियान के तहत जो कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद करने के लिए तथा धन जुटाने में मदद के लिए आगे आये।
इस साल एनजीओ ने तारा का अनुरोध किया है वे उनकी ‘नो सो सीक्रेट सांता’ के जरिये उनकी मदद करे। तारा दो बच्चो की माँ है, साथ ही वो ‘द तारा शर्मा शो’ होस्ट करते पारिवारिक जिम्मेदारियां संभाले हुए समाज सेवा में भी जुटी हुई रहती है। वे हर तरह की मदद बच्चो के लिए करना चाहती है इसके खातिर वो नो सो सीक्रेट सांता से जुडी है और उन्होंने कल यानी 20 दिसंबर को सायन हॉस्पिटल में विजिट की यहां तारा कैंसर पीड़ित बच्चो के लिए उनकी सीक्रेट सांत बनी।
तारा शर्मा कहती है ” में इस योजना का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह फाउंडेशन बहुत अच्छा काम कर रहा है। में उम्मीद करती हूं की फाउंडेशन जो बच्चों को पोष्टिक खाना और आदि सुविधाये जो दे रहा है उससे बच्चों को बीमारी से उभरने में मदद मिलेगी। में चाहती हूं की सभी बच्चों की सेहत अच्छी हो, हम हमेशा इस प्रयत्न में रहेंगे की बच्चे स्वस्थ रहे और हर मुमकिन कोशिश उनके लिए की जाए।






