इनदिनों हर स्कूल में विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो गई है । परीक्षा को लेकर बहुत सारे छात्र डर जाते है इसी मुद्दे को धारावहिक तारक मेहता बहुत ही मनोरंजक ढंग से दिखाने जा रहा है । जिसके चलते इस शनिवार 2 अप्रैल को तारक मेहता 8:30 शाम से 9:30 बजे तक 1 घण्टे का महाएपिसोड दिखाया जायेगा । जिसमे मिस्टर सोढी का बेटा गोगी 10 वीं क्लास की परीक्षा देने के लिए तैयार है मगर परीक्षा के कुछ दिन पहले वह डर जाता है , कि क्या होगा परीक्षा में , प्रश्नों को लिख पाउँगा या नहीं ? बस इसी डर के वजह से वह तय कर लेता है की वो परीक्षा देने नहीं जायेगा । दरअसल असल में भी इसी तरह का डर छात्रों के मन में आ ही जाता है । इसपर गोगी यानि समय शाह का कहना है की ” टप्पू सेना पिछलीबार 10 वी पास करके कॉलेज जा चुकी है और अब 10 वी की परीक्षा की मेरी बारी है । निजी जीवन में भी मैं कुछ इस तरह की स्थिति से गुजर चुका तो मेरे रियल मां और पापा और मेरी बहनों ने मुझे बहुत समझाया । जब मुझे पता चला की इसी तरह की स्क्रिप्ट है तो मैं समझ गया की बस मुझे क्या करना है । सच मानिए परीक्षा का डर बहुत भयानक होता है , मगर बड़ो के समझने के बाद सब दूर भी हो जाता है। शनिवार को होगा तारक मेहता का स्पेशल 1 घण्टे का महाएपिसोड
छात्रों में होता है परीक्षा का डर .. दिखेगा तारक मेहता में
1 min
