ताशकंद फाइल से मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने राजदीप सरदेसाई पर खुलकर हमला बोला है। विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि वो राजदीप सरदेसाई ही है जो झूठ फैलाता है और लोगों को भड़काता है।
Pl don’t incite hate and violence. At least today. It’s Republic day not Vulture day. https://t.co/4V5tffPmH7
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 26, 2021
विवेक अग्निहोत्री ने ये बयान अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर से दिया।
विवेक ने सबसे पहले राजदीप सरदेसाई के कुछ ट्वीट दिखाए जिसमें वो ग़लत ट्वीट करने के लिए माफ़ी मांग रहे हैं।
Professional liar.
Professional fake news generator.
Professional violence generator. India’s divider-in-chief. pic.twitter.com/vhPaA3GTV9— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 26, 2021
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए बवाल और हुड़दंग पर पूरी दिल्ली क्या पूरा देश हताहत है। सब इस घटना से हिले हुए हैं।
ज्ञात हो कि कल गणतंत्र दिवस के दिन किसान रैली की अनुमति ले चुके किसानों ने ट्रेक्टर पर चढ़कर पहले से तय रूट का उलंघन कर केंद्र दिल्ली की तरफ जाना शुरु कर दिया।
उपद्रवी यहाँ भी नहीं रुके, उन्होंने लाल किले में घुसकर बवाल मचाना शुरु कर दिया और बहुत से पुलिस वालों को रेलिंग से गिरा दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके लाल किले को खाली करवा लिया लेकिन इससे पहले एक उपद्रवी ने सिखों के प्रतीक चिह्न ध्वज को लाल किले के डंडे पर लगा दिया और राज करेगा ख़ालसा के नारे दिए।
यह तो सिर्फ़ वो है जो पकड़ा गया… pic.twitter.com/S4ffgb7yK7
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 25, 2021