‘जय गंगाजल’ की टीम फिल्म के प्रचार के लिए पुणे पहुंची, जहां पर उन्होंने पुणे की एटीएस और महिला पुलिसकर्मियों के साथ काफी समय व्यतीत किया।
कोलकाता में प्रचार करने के बाद सीधे पुणे पहुंची फिल्म की टीम का ये दिन पुरी तरह से पुलिस कर्मियों को समर्पित था इस दौरान टीम ने शहर की पुलिस को उनकी मेहनत और ईमानदारी के लिए सलाम किया। अपने पुणे के दौरे के दौरान प्रकाश झा और फ़िल्म के अभिनेता मानव गोहिल ने पुणे की आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) के इंचार्ज एसीपी भानुप्रताप बर्गे से मुलाकात की और इन लोगों की बीच काफी देर तक बाते हुईं। जिसके बाद एटीएस की टीम को फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया।
वहीं फिल्म की टीम ने पुणे के पुलिस कंटोल रूम पहुंच कर और वहां की महिला पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की और इनके काम की सराहना भी की। दूसरी ओर महिला पुलिस कर्मियों ने भी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए प्रियंका के किरदार को काफी सराहा।
फ़िल्म ‘जय गंगाजल’ में प्रियंका पुलिस ऑफिसर आभा माथुर की भूमिका में है, जो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज बुलंद करती नजर आती है। ये फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।







