ज़ी टीवी का मशहूर शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' अपनी दिलचस्प और रोमांचक कहानी से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है. अब कहानी में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आने वाला है, क्योंकि एक्टर रविश देसाई शो में शुभ कदम के किरदार में एंट्री कर रहे हैं, जो अमृता (सृति झा) के पूर्व मंगेतर हैं. रविश करीब 8 साल बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. उनका किरदार शुभ एक मेहनती और शांत स्वभाव का व्यवसायी है, जो एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन परिवार से ताल्लुक रखता है. वो अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता है और उसका मानना है कि अहम फैसले लेने का अधिकार पुरुषों को ही होना चाहिए और महिलाओं को उनके अनुसार चलना चाहिए.
शुभ की यह सोच उसकी ज़िंदगी में एक बड़ा मोड़ लेकर आई, जब उसने अपनी मंगेतर अमृता के परिवार को छोड़कर उसके साथ विदेश न जाने के फैसले पर सवाल उठाया था. अमृता ने अपने फैसले पर अडिग रहकर शुभ को छोड़ दिया था. बाद में, शुभ ने किसी और से शादी की, लेकिन वो रिश्ता नाकाम रहा और उनकी ज़िंदगी में पछतावा भर गया. अब शुभ मुंबई वापस आया है, न सिर्फ अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए, बल्कि अमृता के साथ अपने रिश्ते को सुधारने और फिर से उसका दिल जीतने के लिए. इस काम में वंदना (प्रीति अमीन) उसकी मदद करती है.
रविश कहते हैं, "शुभ का किरदार अब तक निभाए गए मेरे बाकी किरदारों से बिल्कुल अलग है. वो ऐसा इंसान है जो मानता है कि फैसले लेने का अधिकार सिर्फ पुरुषों का है और महिलाओं को वही करना चाहिए जो उनसे कहा जाए. इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी दिलचस्प होगा. टेलीविजन मेरे करियर का एक अहम हिस्सा रहा है. मैंने आज तक जो कुछ भी सीखा है या जहां आज मैं हूं, वो सब टेलीविजन की वजह से है. मैं दर्शकों से जो रोज जुड़ता था, इस अंतराल के दौरान मैंने वो सबकुछ बहुत मिस किया. 'कैसे मुझे तुम मिल गए' जैसे शो के साथ वापसी करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. मेरा पिछला शो भी 8 साल पहले ज़ी टीवी पर ही आया था, और अब फिर यहीं से शुरुआत कर रहा हूं. यह मेरे लिए घर वापसी जैसा एहसास है."
उन्होंने आगे कहा, "शो की कास्ट और क्रू ने दिल खोलकर मेरा स्वागत किया. ऐसे टैलेंटेड को-स्टार्स के साथ काम करना वाकई खुशी की बात है. मैं अर्जित और सृति को पहले से जानता हूं, और यह वाकई मुझे एहसास कराता है कि दुनिया वाकई बहुत छोटी है. अपने जान-पहचान के लोगों के साथ काम करना हमेशा खास होता है. मैं दर्शकों को शुभ की कहानी दिखाने के लिए काफी उत्साहित हूं. यह एक जज़्बाती सफर है और मुझे यकीन है कि सभी को यह कहानी बहुत पसंद आएगी."
जहां शुभ के आने से अमृता और विराट (अर्जित तनेजा) की ज़िंदगी में हलचल मचने वाली है, वहीं 'कैसे मुझे तुम मिल गए' के दर्शकों के लिए यह नई एंट्री ढेर सारे ट्विस्ट और ड्रामा लेकर आएगी. जानने के लिए देखिए 'कैसे मुझे तुम मिल गए', रोज रात 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
by SHILPA PATIL
Read More
भारत में स्वतंत्र सिनेमा के समर्थन को लेकर बोले Manoj Bajpayee
Imtiaz Ali ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात