नई दिल्ली के लीला पैलेस में ’61 वें ब्रिटानिया फिल्मफेयर पुरस्कार 2015′ के आयोजन की घोषणा हुई। इस महत्वपूर्ण अवसर की घोषणा करने के लिए हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय जोड़ी रणवीर सिंह और ‘दीपिका पादुकोण’ फिल्मफेयर के मंच पर एक साथ आए मौजूद थे। साथ ही ’61वें ब्रिटानिया फिल्मफेयर पुरस्कार 2015′ पर टिप्पणी करते हुए श्री जितेश पिल्लई ने कहा कि ‘यह साल फिल्मों के लिए एक महान साल साबित हुआ। जहां ‘पीकू’ व ‘बदलापुर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों ने इस साल अपना जादू चलाया वही ‘मसान’ व ‘तलवार’ जैसी फिल्मों का भी बोलबाला रहा।


