बैटमैन (The Batman) के लुक कुछ इस तरह नज़र आए Robert Pattinson
दुनियाभर में मशहूर कॉमिक बुक सुपरहीरो बैटमैन (Batman) के फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ। उनके फेवरेट सुपरहीरो बैटमैन (Batman) के किरदार पर फिल्म बन रही है और अब वो जल्दी ही अपने सुपरहीरो को सिल्वर स्क्रीन पर भी देख सकेंगे। मैट रीव्स के डायरेक्शन में बन रही फिल्म द बैटमैन (The Batman) काफी समय से चर्चा में रही है। फिल्म की शूटिंग 28 जनवरी को ही शुरु हो चुकी है। इस फिल्म में बैटमैन के किरदार में नज़र आएंगे रॉबर्ट पैटिनसन। वहीं, अब फिल्म से रॉबर्ट पैटिनसन यानि फिल्म सुपरहीरो बैटमैन (The Batman) का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
डायरेक्टर ने शेयर किया First Look
बैटमैन के डायरेक्टर मैट रीव्स ने खुद बैटमैन (The Batman) का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले इसी साल ऑस्कर विजेता फिल्म जोकर में वॉकिन फीनिक्स का फर्स्ट लुक भी डायरेक्टर फिलिप्स ने इसी तरह से शेयर किया था। ये वीडियो फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए कैमरा टेस्ट का है। आप भी देखिए वीडियो..
#TheBatman#CameraTesthttps://t.co/M1tAE2aTA1
— Matt Reeves (@mattreevesLA) February 13, 2020
फिल्म बैटमैन (The Batman) में सुपरहीरो का किरदार निभा रहे Robert Pattinson से पहले क्रिस्चन बेल पेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी जैसे दिग्गत कलाकार भी बैटमैन का किरदार निभा चुके हैं। जाहिर सी बात है कि फैंस रॉबर्ट के लुक की तुलना पुराने बैटमैन का किरदार निभा चुके एक्टर्स से भी करेंगे। वहीं, ऐसा भी माना जा रहा है कि कुछ फैंस को रॉबर्ट पैटिनसन का बैटमैन लुक पसंद नहीं आ रहा है। लेकिन कुछ लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।