डिज़नी फिल्म ‘द जंगल बुक‘फिल्म को सेंसर बोर्ड ने डरावनी फिल्म माना है। जिस कारण सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया। यू/ए सर्टिफिकेट का मतलब इस फिल्म को माता-पिता के मार्गदर्शन की जरूरत है। दरअसल सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को डरावनी माना है। ‘द जंगल बुक‘ फिल्म अमेरिका रोमांचित साहससिक फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर जॉन फेव्रो है, इस फिल्म को जस्टिन मार्क्स ने लिखा है तथा इसके निर्माता वॉल्ट डिज़नी मार्क्स ने लिखा है तथा इसके निर्माता वॉल्ट डिज़नी पिक्चर्स हैं, द जंगल बुक’ मशहूर राइटर ‘रुडयार्ड किपलिंग’ की कहानियों पर आधारित है और इस विषय में 60 के दशक में फिल्म बनाई जा चुकी है साथ ही भारत में ‘दूरदर्शन’ पर भी यह सीरीज दिखाई जाती थी। शेफाली शाह, इरफ़ान खान, नाना पाटेकर ने फिल्म में अपनी आवाज़ दी है।