तामिल फिल्म Seetimaar का रिलीज डेट सामने आ चुका है। इस फिल्म को 2 अप्रैल 2021 को रिलीज किया जाएगा। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सीटीमार में अभिनेता गोपीचंद और अभिनेत्री तमन्ना नजर आने वाले हैं।
फिल्म को संपथ नंदी ने डायरेक्ट किया है और श्रीनिवासा छित्तूरी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
#Seetimaar is coming to you on April 2nd!! 😎#SeetimaarrOnApril2@tamannaahspeaks @IamSampathNandi @SS_Screens @bhumikachawlat @DiganganaS @actorrahman @soundar16 #ManiSharma pic.twitter.com/ZvFgxVVeST
— Gopichand (@YoursGopichand) January 28, 2021
फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए अभिनेता गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- Seetimaar 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का भी रिलीज डेट सामने आ चुका है। फिल्म को 13 अगस्त 2021 को रिलीज किया जाएगा।
ALLU ARJUN: #PUSHPA ARRIVES ON INDEPENDENCE DAY WEEKEND… #Pushpa – starring #AlluArjun and #RashmikaMandanna – to release on 13 Aug 2021 [#IndependenceDay weekend]… Directed by #Sukumar… Produced by Mythri Movie Makers and Muttamsetty Media. #PushpaOnAug13 pic.twitter.com/GjV0G6tER2
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2021
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ अभिनेत्री रश्मिका मांडणा नजर आने वाली हैं। फिल्म पुष्पा को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को Mythri Movie Makers और Muttamsetty Medi द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।