जैसा की सब जानते हैं कि संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पद्मावती, त्याग-बलिदान के लिए इतिहास में अमर चित्तोर की महारानी पदमिनी के जीवन पर आधारित है तो इस फिल्म की रिलीज़ पर बवाल मचना तो लाजमी है। लेकिन अभी फिल्म रीलीज़ भी नहीं हुई और इस पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं । कहा जा रहा है कि श्री राजपूत करणी सेना के बैनर तले आयोजित शौर्य सम्मान समारोह यात्रा के बाद आयोजित सम्मेलन में शेरसिंह राणा ने संजय लीला भंसाली को चेतावनी भरे शब्दो में संजय लीला भंसाली से बातचीत कर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ना करने की बात कही है।अगर इसके बावजूद संजय लीला भंसाली ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ न्यायालय की शरण ली जाएगी । इससे ये तो साबित होता है की अगर संजय की फिल्म ‘पद्मावती’ के रिलीज़ के बाद अगर फिल्म के किसी सीन पर राजपूतों को कोई आपत्ति होती है । तो ये बात संजय और उनकी फिल्म पर काफी भरी पड़ सकती है ।
फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज़ पर हो सकता है बड़ा बवाल
2 min
