मशहूर माॅडल, लेखक, निर्देशद व अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी चार साल की उम्र से अभिनय करती आ रही हैं।
तेलगू फिल्म ‘‘स्नेह गीतम’’ के अलावा वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘व्हाय चीट इंडिया’ कर चुकी हैं।
जबकि वह ‘‘लेडीज रूम’’, ‘‘द रीयुनियन’’, ‘‘द फैमिली मैन’’ व ‘‘स्कैम 92’’ में अभिनय कर चुकी हैं तो वहीं उन्होंने वेब सीरीज ‘‘ए वायरल वेडिंग’’ का लेखन व निर्देशन भी किया।
– शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
प्रस्तुत है उनसे हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के खास अंश:
आपका करियर कैसा जा रहा है?
मेरी समझ से तो अच्छा ही चल रहा है. हकीकत में कुछ लोग कह रहे हैं कि 2020 उनके लिए बहुत खराब रहा।
मगर मेरे लिए यह वर्ष भी काफी अच्छा ही रहा काफी षोहरत मिली आने वाला वर्ष 2021 और अधिक अच्छा हो जाएगा।
लाॅक डाउन के दिनों में आपने क्या किया?
बाॅलीवुड में मैं पहली कलाकार रही, जिसने लाॅक डाउन के ही दौरान लाॅक डाउन के ही दौर पर एक वेब सीरीज ‘‘ए वायरल वेडिंग’’ का लेखन व निर्देशन किया।
यह ‘ईरोज नाउ’ पर मई माह में स्ट्रीम हुई उसके बाद मैंने कुछ किताबें पढ़ीं अपने पैरेंट्स के साथ कुछ गेम खेले फिर मैं अपनी बहन से मिलने दुबई गयी।
2020 ने हंसल मेहता सर के निर्देशन में अभिनय करने का मेरा सपना पूरा हुआ जो कि ‘सोनी लिव’ पर रिलीज हुई।
जिसके लिए लगातार लोगों से, पत्रकारों से फोन पर बातें होती रही यह सिलसिला आज भी जारी है, ‘स्कैम 92’ को मिली लोकप्रियता के चलते हर दिन बातें करती जा रही हूं।
इतना ही नहीं इसी वर्ष निखिल आडवाणी संग काम करने का मेरा सपना पूरा हुआ।
‘स्कैम 92’ में सुचेता दलाल का किरदार निभाने के लिए किस तरह की रिसर्च की?
जब कोई किरदार रीयल इंसान पर हो तो काफी षोध कार्य करना पड़ता है निर्देषक हंसल मेहता ने अपनी तरफ से काफी शोध किया था।
पर मैंने भी अपनी तरफ से उसकी बाॅडी लैंगवेज वगैरह को लेकर कुछ शोध कार्य किया पर इस वेब सीरीज की सारी क्रेडिट मैं लेखक व निर्देशक को ही देना चाहूंगी।
हंसल जी ने मुझे काफी स्वतंत्रता दी थी इसलिए मैंने इस किरदार को निखारने में अपनी पूरी जान लगा दी थी।
जनवरी 2019 में आपकी फिल्म ‘व्हाय चीट इंडिया’ रिलीज हुई थी जिससे आपको काफी उम्मीदें थीं पर इस फिल्म को बाॅक्स आँफिस पर सफलता नहीं मिली?
देखिए, हर फिल्म की सफलता व असफलता की कई वजहें होती हैं मुझे खुद नहीं पता कहां गड़बड़ी हुई इसकी विषयवस्तु अच्छी थी लोगों ने मेरे काम की प्रशंसा की।
2021 में क्या नया कर रही हैं?
2021 में सबसे पहले मेरी सफलतम वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन आने वाला है।
जिसमें मेरे साथ मनोज बाजपेयी सहित कई कलाकार हैं, इसके बाद मार्च माह में निखिल आडवाणी सर निर्देशित वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ आने वाला है।
‘द फैमली मैन’ के सीजन दो को लेकर क्या कहना चाहेंगी?
इसके पहले सीजन एक की कहानी जहां खत्म हुई थी, वहीं से आगे बढ़ेगी सीजन एक का अंतिम एपीसोड मेरे चेहरे पर जाकर खत्म हुआ था।
मैं एक केमिकल कंपनी में बंद हॅूं और वहां पर एक विस्फोट होने वाला है अब पता नहीं कि मेरा किरदार इस विस्फोट में जिंदा बचेगा या नहीं यह तो सीजन दो में ही पता चलेगा।
वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’?
निखिल आडवाणी निर्देशित वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ का टीजर आ चुका है यह वेब सीरीज 26/11 के हीरों को सलाम है।
कोई फिल्म कर रही हैं?
अभी तो सिर्फ बातें चल रही हैं. जब तक शूटिंग शुरू न हो जाए, कुछ कहना बेकार है।
आपने एक साल पहले एक लघु फिल्म निर्देशित की थी. कोई दूसरी लघु फिल्म निर्देशित करने की कोई योजना?
देखिए, मैं लिखती काफी हूँ. कई कहानियां लिखी हैं. इनमें से एक की पटकथा पर काम कर रही हूं. यह काफी लंबा प्रोसेस है।
आप तो काफी कुछ लिखती रहती हैं?
जी हाॅ! मेरा एक उपन्यास ‘फेड टू व्हाइट’ प्रकाशित हो चुका है, जिसे अमेजाॅन से खरीदा जा सकता है. पर अब फिल्म स्क्रिप्ट लिखने व अभिनय पर ज्यादा ध्यान है।
कौन सी बात आपको लिखने के लिए प्रेरित करती है?
देखिए, लेखन आसान नहीं है. जब तक अंदर से कोई बात न निकले, तब तक नहीं लिखा जा सकता. मैं तो बचपन से लिखती रही हूँ।
नए वर्ष की क्या योजना है?
आप को भी पता है कि मुंबई में रात का कर्फू लग चुका है. इसलिए कोई योजना नही बना रही हॅूं।
मगर दो दिन में मेरे माता पिता यहां आने वाले हैं, तो नए वर्ष का जष्न उनके साथ ही घर पर मनाने की फिलहाल योजना है यदि हालात बदले तो आगे सोचा जाएगा।
कोरोना महामारी के चलते बदले हुए हालात में फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह के बदलाव आपको नजर आ रहे हैं?
अभी तो काफी कुछ बदल गया है अब तो शूटिंग के दौरान सेट पर क्रू मेंबर की संख्या काफी कम कर दी गयी है।
मास्क लगाने से लेकर सैनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है हर दिन तापमान व आक्सीजन स्तर की जाँच वगैरह काफी मुश्किल हो गया है।
इस वजह से अब शूटिंग में समय भी ज्यादा लग रहा है इतना ही नहीं नियम कायदे ऐसे बन गए हैं कि शूटिंग की इजाजत भी आसानी से नहीं मिल रही है।
आपने बीटेक की डिग्री ले रखी है आपको लगता है कि उस डिग्री को हासिल करने के बाद अभिनय की तरफ मुड़ने का निर्णय सही रहा?
जी हाॅ! अभी तो मुझे अपना यह निर्णय सही लग रहा है. भविष्य में सही लगता है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।
सोशल मीडिया पर कितना सक्रिय हैं ?
बहुत कम
बहुत कम
लाॅक डाउन के दौरान क्या लिखा?
जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि मैंने लाॅक डाउन के ही वक्त में लाॅक डाउन को ही लेकर ‘वायरल वेडिंग’ वेब सीरीज लिखी, इसमें मैंने अभिनय भी किया, जो कि ‘सोनी लिव’ पर स्ट्रीम हो रहा है।
किस ढंग से करियर को आगे ले जाना चाहती हैं?
ईमानदारी से कहूं तो मुझे विविधता पूर्ण व अलग अलग जाॅनर की कहानियों पर बनी फिल्मों या वेब सीरीज में विविधता पूर्ण किरदार निभाने हैं।
मैं अपने आपको दोहराना नहीं चाहती. यदि मुझे अलग तरह के किरदार निभाने का अवसर मिलेगा, तो यह मेरी खुशकिस्मती होगी।
जब अलग अलग किस्म के किरदार मिलेंगे, तो ही काम करने में मजा आएगा जब हमें अपने अभिनय से नई दुनिया साकार करने का अवसर मिलता है, तो काफी ख़ुशी होती है।
2021 में लेखन व अभिनय में से किसे प्रधानता देंगी ?
देखिए, 2020 में मैंने सबसे बड़ा सबक सीखा कि हम जो योजनाएं बनाते हैं, वैसा कुछ नहीं होता है.इसलिए मैं अभी से योजना नहीं बना रही हूँ।
कोरोना महामारी की जैसी स्थिति बदली हुई हैं, उसे देखते हुए कोई भी शख्स कह नहीं सकता कि 2021 में क्या होगा।