जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ ने साजिद नाडियावाल की फिल्म हीरोपंती के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अपनी अगली ही फिल्म में टाइगर सुपरहीरो बनता दिखेंगे। टाइगर रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म में ‘सुपरहीरो’पंती करते नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2015 में शुरू होगी।टाइगर श्राफ भी इस बात से काफी खुश हैं कि फिल्मी करियर की शुरूआत में ही उन्हें सुपरहीरो जैसे किरदार अदा करने का मौका मिल रहा है। . इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर होंगी।
टाइगर श्राफ बनेंगे सुपर हीरो
1 min
