बॉलीवुड में स्टार्स एक दूसरे की फिल्म की प्रमोशन में लगे है। हाल ही में बॉलीवुड के रफ एंड टफ माने जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने दोस्त वरुण धवन व कृति सेनन के लिए Dubsmash Video डेडिकेट किया। जिसमें उन्होंने ‘मनमा इमोशन जागे’ गाने पर अपने ही स्टाइल में एक स्पेशल डांस किया, यह डांस उन्होंने वरुण धवन व कृति सेनन व दिलवाले की स्टारकास्ट को डेडिकेट किया।
So proud of u @kritisanon u r killing it as always! Sorry I'm a little rusty but this one's for u!#ManmaEmotion pic.twitter.com/JpLepnZrLM
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) December 3, 2015
वरुण धवन ने Dubsmash Video देख कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया “Thank u so much @tigerjackieshroff. Killer moves catch the beat. #manmaemotion @remodsouza #dilwale”