बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर को टाइगर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया साथ ही लिखा ‘इस सफर के एक-एक पल को एन्जॉय कर रहा हूं, ये मायने नहीं रखता कि ये कितना पेचिदा और मुश्किल है. एक खास शख्स को समर्पित ये फिल्म।
Enjoying every "step" of this journey no matter how difficult or complexed. Here's our tribute to the king! #MunnaMichaelFirstLook 🙏😊 pic.twitter.com/kKw8sSOsFF
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 3, 2016
हालांकि टाइगर ने यह साफ नहीं किया है कि वो किसे यह फिल्म समर्पित कर रहे हैं। लेकिन टाइगर को माइकल जैक्सन का बड़ा फैन माना जाता है और फिल्म के टाइटल में भी उनका नाम शामिल है। हो सकता है टाइगर अपनी ये फिल्म उन्हीं को समर्पित कर रहे हों।
फिल्म में ‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर अपोजिट निधि अग्रवाल नजर आएंगी. न्यूकमर निधि अग्रवाल फिल्म में टाइगर के साथ एक्शन और डांस करती नजर आएंगी।
फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्टर कर रहे हैं जो इससे पहले टाइगर के साथ ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ बना चुके है। फिल्म अगले साल 7 जुलाई को रिलीज होगी।