लगता है बाॅलीवुड में आजकल नायकों का गंजा लुक सबका फेवरेट बनता जा रहा है। जिसे देखो वही किसी ना किसी फिल्म में सर मुंडवाने के लिए तैयार नज़र आता है, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह के बाद अब खबर है कि साजिद नाडियाडवाला की आने वाली नवीनतम फिल्म के लिए टाइगर श्राॅफ अपना सर मुंडवाने के लिए तैयार हो गए हैं उस फिल्म में टाइगर एक विद्रोही नायक का रोल प्ले कर रहे हैं। क्योंकि अपनी पहली फिल्म हीरोपंत्ती में भी टाइगर ने साजिद तथा सब्बीर (निर्देशक) के साथ काम किया था, इसी वजह से वह उन पर भरोसा कर रहा है। वैसे ना तो साजिद इस बारे में अपनी जुबां खोलने को तैयार है ना सब्बीर कुछ बोल रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर टाइगर के लिए अलग अलग तरह के गेटअप की शार्ट लिस्ट चल रही है। एक जमाना था जब कहा जाता था ‘सर मुंडवाते ही ओले पड़े’ लेकिन अब कहा जाता है ‘सर मुंडवाते ही सुपर हीरो बन जाओ’।
टाइगर श्रॉफ भी सर मुंडवाने की तैयारी में
1 min
