मुम्बई के ब्रीच कैंडी में ‘Contrario exhibition’ का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर गोविंदा की बेटी टीना अहुजा ने हिस्सा लिया। हाल ही में टीना अहुजा ‘सेकेण्ड हैंड हसबेंड’ में अहम भूमिका में नज़र आई थी। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र व पॉलीवुड के मशहूर सिंगर, अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल भी उनके साथ मुख्य भूमिका में दिखें थे। Contrario exhibition के मौके पर टीना अहुजा ने डिजाइनर रितु कुमार की डिजाइन की हुई आउटफिट पहनी।




