आज देश के प्रसिद्ध लेखक और शायर जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आज़मी की सालगिरह है .
दोनों का प्रेम विवाह हुआ था .जहाँ जावेद साहिब को शोले जेसी फिल्म के लिए जाना जाता है .वही शबाना आजमी को अंकुर जेसी फिल्मे पसंद हैं.दोनों के नेचर एकदम उलट होते हुए भी दोनों को प्रेम हुआ और सफल विवाह में बदल गया .आज दोनों एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे है.मायापुरी परिवार उनको उनकी सालगिरह पैर मुबारकबाद देता है.