हॉलीवुड के डेशिंग एक्टर टॉम क्रूज जल्द ही अपनी 50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बेचेंगे। दरअसल टॉम क्रूज ससेक्स में स्थित अपनी 50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बेचने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दक्षिण लंदन से लगभग 30 मील दूरी पर स्थित इस घर के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए का ऑफर मिलेगा। इस आलिशान घर में पांच से छह बेडरूम व आठ बाथरूम हैं। क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी कैटी होम्स ने यह प्रॉपर्टी 2006 में खरीदी थी। लेकिन उन्होंने अब 14.2 एकड़ के इस खूबसूरत घर को बेचने का मन बना लिया है।
OOPPPSSSS!!!! हॉलीवुड के ये एक्टर बेचेंगे 50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी
1 min
