मुम्बई में फिल्म ‘रणबंका’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर निर्माता अजय यादव , दशरथ सिंह राठौड़ , सुमन शुक्ला, रुद्र , पूजा चोपड़ा , और पूजा ठाकुर , म्यूजिक डायरेक्टर साहिल रायन , गायक – सैम, माधवी श्रीवास्तव , देश गौरव और अनिकेत सिंह मौजूद थे। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म में मनीष पॉल , रवि किशन , अव्या अग्रवाल , नवी भांगू , पूजा और अनीता सहगल मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म के सह-निर्मित है उमेद सिंह और महेंद्र सिंह व फिल्म की कहानी शकिर अली द्वारा लिखी गई है।






