फिल्म ‘हाउसफुल-3’ के डायरेक्टर साजिद-फरहाद ने बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़े ट्रेलर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। फिल्म का ट्रेलर 100 शहरों में एक साथ एक ही समय पर दिखाया जाएगा। इस तरह अलग-अलग शहरों के तकरीबन 50 हजार लोग इस ट्रेलर को एक ही समय पर देख सकेंगे। इसके लॉन्च पर मुंबई में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नाडिस, नरगिस फाकरी व लिजा हेडन के साथ फिल्म के डायरेक्टर भी एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे। ट्रेलर की जारी किए जाने के बाद फिल्म के एक्टर सभी को एक खास मेसेज भी देंगे। फिल्म 3 जून को रिलीज होगी।
100 शहरों में ‘हाउसफुल-3’ का ट्रेलर लॉन्च होगा
1 min
