इन दिनों ‘ट्यूबलाइट” का प्रमोशन कर रहे सलमान से इस फिल्म के चाइल्ड एक्टर मातिन से रिलेटेड कई सवाल पूछे जा रहे हैं। जो की लज़्मी भी हैं क्योंकि सलमान बच्चों से इतना प्यार करते हैं की न कहते हुए भी बच्चों के साथ उनकी क्लोज़नेस साफ दिख जाती है। जैसे पहले बजरंगी भाई जान में हर्षाली के साथ और अब ‘ट्यूबलाइट” में मातिन के साथ। वहीँ जब सलमान खान से इस बारे में बात की गई तो सलमान ने इनदोनों बच्चों के बिहेवियर बारे में बहुत बहुत अच्छे से बताया। वहीँ उन्होंने ये भी ज़ाहिर किया की मातिन और बच्चों से बहुत अलग है और मातिन के बिहेवियर के वो फैन हैं।
हाल ही में सलमान से एक इवेंट के दौरान जब पूछा गया की ‘आप अब तक 2 फिल्मों में बच्चों के साथ काम कर चुके हैं। बजरंगी ‘भाईजान’ में हर्षाली मल्होत्रा और ‘ट्यूबलाइट’ में अरुणाचल प्रदेश के मातिन रे तुंगुं, उनके साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा। सलमान इसपर बहुत देर तक सोचते रहे और बोले कि दोनों बच्चे बिल्कुल अलग-अलग हैं। हर्षाली बहुत सहमी हुई बच्ची थी। जब वह सेट पर आती थी तो बहुत डरी-सी रहती थी। उसे समझाना पड़ता था। धीरे-धीरे उसे इस सब की आदत-सी पड़ गई और फिल्म खत्म होने तक वह काफी चुलबुली हो चुकी थी। सलमान ने मातिन पर बोलते हुए कहा, कि मैंने इनके जैसा कोई बच्चा अब तक नहीं देखा। यह अद्भुत है। यह हिन्दी बोलने के साथ ही हिंदुस्तानी परम्परा को भी जानता है और सबका आदर करता है। इसकी यह आदत मुझे सबसे अच्छी लगी। एक वाकया बताते हुए सलमान खान ने बताया कि एक बार वह मातिन के लिए एक डिब्बे मे बहुत सारी चॉकलेट्स लेकर गए। जैसे ही उन्होंने चॉकलेट्स मातिन को दीं, उसने डिब्बा खोलकर कहा कि ये बहुत ज्यादा हैं। चॉकलेट्स लेने से पहले मातिन ने अपनी माँ से जाकर पूछा और तब उसे मुझसे लिया। यह बात मुझे छू गई और मैं उसकी बहुत इज़्ज़त करने लगा। आज तक वैसा बच्चा मुझे कोई नहीं मिला। मातिन सलमान को बिंग बिंग सलमान बुलाता है।